ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल पर हमलावर BJP, अब कांग्रेस का पलटवार- PM मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस

PM मोदी ने राज्यसभा में गांधी परिवार पर नेहरू सरनेम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हमला बोला था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ फरवरी को राज्यसभा में गांधी परिवार पर नेहरू उपनाम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हमला बोला था.

कांग्रेस ने नोटिस में क्या कहा?

केसी वेणुगोपाल ने अपने नोटिस में कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ राज्यसभा के प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन के नियम 188 के अधीन विशेषाधिकार के सवाल का नोटिस देता हूं, क्योंकि उन्होंने संसद में 9 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान संसद के सदस्यों पर जाति टिप्पणी की थी."

उन्होंने आरोप लगाया कि टिप्पणी प्रथम दृष्टया उपहासपूर्ण तरीके से की गई थी और न केवल अपमानजनक थी, बल्कि नेहरू परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी (जो लोकसभा के सदस्य हैं) के लिए अपमानजनक और मानहानिकारक भी थी.

PM की टिप्पणी "हास्यास्पद": वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने अपने नोटिस में कहा कि प्रधानमंत्री का यह सुझाव कि उन्होंने नेहरू को एक उपनाम/सरनेम के रूप में क्यों नहीं लिया, अपने स्वभाव से ही "हास्यास्पद" है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि बेटी पिता का उपनाम नहीं लगाती.

PM ने जानबूझकर मजाक उड़ाया. टिप्पणी का लहजा और स्वभाव प्रकृति में अपमानजनक था. यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रतिबिंब डालने के लिए है, जो उनके विशेषाधिकारों का उल्लंघन करता है और सदन की अवमानना ​​भी करता है.
केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सांसद
0

BJP ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है

दरअसल, बीजेपी राहुल गांधी द्वारा लंदन में की गई "लोकतंत्र खतरे में" टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता से माफी की मांग कर रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विदेश में भारत और उसकी संस्थाओं को बदनाम किया है.

20 मार्च तक संसद की कार्यवाही स्थगित

शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे जेपी नड्डा के बयान पर सवाल किया तो वो बिना कुछ कहे ही अंदर चले गए. राहुल के संसद पहुंचने के कुछ देर बाद ही राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें