Congress Protest Live News Updates: देशभर में कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. इस दौरान राहुल गांधी सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुई नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी बहाना है, परिवार को बचाना है.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
महंगाई के खिलाफ काले कपड़ों में कांग्रेस सांसदों का विरोध मार्च
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा
महंगाई के खिलाफ मार्च से पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई
जंतर-मंतर को छोड़कर पूरे नई दिल्ली में धारा-144 लागू है
कांग्रेस के प्रदर्शन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अभी तक कांग्रेस सामान्य पोशाक में विरोध प्रदर्शन कर रही थी लेकिन आज उन्होंने काले कपड़े पहनकर विरोध किया. यह रामभक्तों का अपमान है. उन्होंने इस दिन को चुना जो राम जन्मभूमि के निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
कांग्रेस के प्रदर्शन पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने उस दिन काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करना चुना जिस दिन पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी.
कांग्रेस नेता रिहा हुए
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रिहा कर दिया है. दोपहर को कांग्रेस सांसदों और नेताओं के साथ पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया था.