ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटियों को बीजेपी के विधायकों से बचाओ:महिला सम्मेलन में बोले राहुल

कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी
  • महिला सुरक्षा और महिला आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
  • महिला कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी का सीधा संवाद
  • 2019 चुनावों में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
  • महिला कांग्रेस के लिए जारी हुआ अलग ‘लोगो’ और ‘एंथम’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला अधिकार सम्मेलन में महिला सुरक्षा और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए पीएम मोदी, बीजेपी और संघ को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि राजनीतिक संगठनों में महिलाओं की पचास फीसदी भागीदारी होनी चाहिए.

राहुल ने कहा कि आने वाले वक्त में कांग्रेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी. राहुल ने महिला आरक्षण मुद्दे पर कहा कि अगर बीजेपी महिला आरक्षण बिल लेकर आती है, तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. लेकिन अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार आने पर महिला आरक्षण बिल पास कराया जाएगा.

9:22 PM , 07 Aug

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:39 PM , 07 Aug

कांग्रेस सरकार आई तो पास कराएंगे महिला आरक्षण बिल

राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी महिला आरक्षण बिल लाती है तो कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करेगी. लेकिन अगर बीजेपी बिल लेकर नहीं लाती है तो कांग्रेस की सरकार आने पर महिला आरक्षण बिल पास कराया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस महिलाओं को उनकी योग्यता साबित करने का पूरा मौका देगी. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं उनके नाम दीजिए, जो स्थानीय निकाय लड़ चुकी हैं पार्टी उन्हें मौका देगी.

कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर महिला को उनकी योग्यता और क्षमता के हिसाब से पार्टी के अंदर काम दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि टिकट देते वक्त ये देखेंगे कि महिला और पुरुष में जिसकी क्षमता ज्यादा होगी उसे मौका मिलेगा. और अगर महिला और पुरुष में बराबरी की योग्यता है तो महिलाओं को मौका दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि महिलाओं को अपनी जगह खुद बनानी होगी, इसके लिए उन्हें पार्टी की नीतियां समझनी पड़ेंगी.

0
1:36 PM , 07 Aug

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर राहुल का तंज

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो पिछले 4 साल में हुआ है वो 70 साल छोड़िए 3000 साल में नहीं हुआ. राहुल ने मोदी सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नारा तो दिया लेकिन ये नहीं बताया कि बेटियां बचानी किससे हैं?

राहुल ने कहा कि बेटियां बचाने के कार्यक्रम में हर जिले को सिर्फ 40 लाख रुपए दिया गया है, ये शर्म की बात है.

1:29 PM , 07 Aug

महिलाओं के साथ अत्याचार पर पीएम मोदी ने साध रखी है चुप्पीः राहुल

राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल किया. राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप होता है, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं, पर महिलाओं के बारे में चुप रह जाते हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. बिहार में छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है पर प्रधानमंत्री चुप रह जाते हैं.’

राहुल ने कहा कि ऐसे मामलों में जो आरोपी हैं, बीजेपी उनका बचाव करती है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की महिलाएं इन दिनों डरकर बाहर निकलती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Aug 2018, 12:14 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×