ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद केस: न्याय की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार- कांग्रेस

अपनी पदयात्रा को अनुमति ना मिलने पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली छात्रा के समर्थन में अपनी पदयात्रा को अनुमति ना मिलने पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस की यह ‘न्याय यात्रा’ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से लखनऊ तक प्रस्तावित थी.

न्याय यात्रा निकालने पर अड़े कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है. प्रियंका ने कहा है

‘’उत्तर प्रदेश की BJP सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है. पदयात्रा रोकी जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. डर किस बात का है?’’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

इसके साथ ही प्रियंका ने कहा है, ''सत्ता के घमंड में चूर उत्तर प्रदेश की BJP सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. एक आरोपी को बचाने के लिए और शाहजहांपुर की बेटी को आवाज को दबाने के लिए वो किसी भी हद तक गिर सकती है. UP सरकार एक घबराई हुई सरकार है.''

कांग्रेस की पदयात्रा पर पुलिस के एक्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि यूपी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वाले के साथ खड़ी है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है, ''शाहजहांपुर में जिले की सीमाओं को सभी तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है. जितिन प्रसाद जैसे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है और यूपी पुलिस ने प्रोटेस्ट मार्च को ब्लॉक कर दिया है.''

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है, ''मुझे अपने घर पर नजरबंद कर रखा है, घर के फाटक बंद कर दिए गए. क्या अन्याय के विरोध में आवाज उठाना अपराध है?''

0
पदयात्रा को अनुमति ना मिलने को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा, ‘’स्थानीय प्रशासन इसकी (पदयात्रा की) अनुमति नहीं दे रहा. मुझे बताइए कि यह किस तरह कानून का उल्लंघन है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का लेटर भी शेयर किया है, जो शाहजहांपुर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष कौशल मिश्रा को लिखा गया है.

इस लेटर में कांग्रेस को पदयात्रा की अनुमति ना देने की वजहें लिखी हुई हैं. हालांकि, जितिन प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस की ‘शांतिपूर्ण पदयात्रा’ को अनुमति ना देकर योगी सरकार न्याय की आवाज कुचल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×