ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस: कल किया जाएगा केवल विरोध प्रदर्शन, नहीं होगा भारत बंद

इससे पहले खबरें आईं थी कि कांग्रेस ने 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिस पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस पार्टी की ओर से आज साफ कहा गया कि कल देश भर में पार्टी जन आक्रोश दिवस मना रही है. जिसमें केवल विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. इससे पहले खबरें थी कि कांग्रेस ने 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

कांग्रेस का कहना है कि वो नोटबंदी पर आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी नेता जयराम रमेश के अनुसार,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘धमाका’ राजनीति में भरोसा रखते हैं और बड़े नोटों को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि उन्हें उत्तर प्रदेश में कुछ ‘संभावनाएं’ दिखाई दीं, जहां अगले साल चुनाव होने हैं.
जयराम रमेश, कांग्रेस नेता

रमेश ने आरोप लगाया कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने में नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

रमेश ने दावा किया कि बीजेपी गलत जानकारी फैला रही है कि कांग्रेस और अन्य दलों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है.

जयराम रमेश ने कालेधन पर कांग्रेस का पक्ष बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस कदम के मकसद के खिलाफ नहीं है और कालेधन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कदमों का समर्थन करेगी.

जयराम रमेश ने दावा किया कि नए नोटों को ठीक से इकोनॉमी में लाने के लिए 250 दिन का वक्त लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×