ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के ट्वीट के बाद ‘Sacred Games’ के खिलाफ की गई शिकायत वापस

कोलकाता में दर्ज हुई थी शिकायत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेब सीरीज 'Sacred Games' पर राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस नेता राजीव सिन्हा ने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से अपनी पुलिस से की गई शिकायत वापस ले ली है. ये शिकायत पश्चिम बंगाल की कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने दर्ज कराई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सैक्रेड गेम्स' पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया था,

“भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कंट्रोल होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है. मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए जिए और मर गए. एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार के विचार इस सच को कभी नहीं बदल सकते.”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि राजीव सिन्हा ने कहा कि वो राहुल गांधी के ट्वीट से प्रेरित हुए हैं और उन्होंने सीखा है कि माफी बाकी चीजों से बढ़कर है. उन्होंने कहा कि वो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से गाइडलाइन बनाने के लिए कहेंगे ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह की अभद्र भाषा से बचा जा सके.

सिन्हा ने कहा कि वो राहुल गांधी की बात से सहमत हैं कि राजीव गांधी का योगदान ऐसी चीजों से कहीं बढ़कर हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे चारों तरफ काफी नफरत है और हम असहिष्णुता को प्रमोट नहीं कर सकते.

कोलकाता में दर्ज हुई थी शिकायत

राजीव सिन्हा ने पिछले मंगलवार को कोलकाता पुलिस को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सीरीज के एक एपिसोड में राजीव गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसके अंग्रेजी सबटाइटल के लिए भी बेहद अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया गया.

शिकायत में पुलिस से आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी.

अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की डायरेक्शन में बनी सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' एक क्राइम थ्रिलर है. 6 जुलाई को रिलीज हुई इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान और राधिका आप्‍टे भी हैं.

(इनपुट Indian Express)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें