ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:तैयारियों पर सरकार ने मांगी IAS अफसरों की प्रतिक्रिया

एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘उन्हें प्रश्नावली में 23 सवालों के जवाब देने को कहा गया है.’’

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने 600 से अधिक आईएएस अधिकारियों से कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की तैयारियों से संबंधित एक प्रश्नावली देकर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

400 से ज्यादा IAS दे चुके हैं जवाब

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच बैचों (2014-2018) के अधिकारियों को प्रश्नावली पर जवाब देने को कहा गया है. ये अधिकारी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद केंद्र सरकार के विभागों में सहायक सचिव के तौर पर सेवारत थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘उन्हें प्रश्नावली में 23 सवालों के जवाब देने को कहा गया है.’’

उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अफसरों के जवाबों के आधार पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ साझा किया जाएगा.

अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले 400 से अधिक आईएएस अफसरान अपने जवाब साझा कर चुके हैं. यह प्रक्रिया 25 मार्च को शुरू हुई थी.

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हजार से ज्यादा हो गया है. इस बीच भारी संख्या में मजदूरों के पलायन ने लॉकडाउन के मकसद को कमजोर किया है. ऐसे में सरकार तैयारियों को और मजबूत करने की कोशिश में है, इसलिए रियक्शन लिए जा रहे हैं.

खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी करीब 200 लोगों से सीधी बातचीत की है, इनमें देश के कई हिस्सों के डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्रियों के भी संपर्क में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×