ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के केस 81 लाख के करीब, 24 घंटे में 48648 नए केस

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में कमी आई है,

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना के केस 81 लाख के करीब हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 48648 नए केस सामने आए हैं और 563 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में 1,21,090 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. देश में अभी तक 80,88,851 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें 5,94,386 एक्टिव केस हैं और 73,73,375 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में लगातार पॉजिटिविटी रेट घट रही है वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 7.54% है. 29 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इसहुई मौतों की संख्या 1,179,270 हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामले 44,908,477 तक पहुंच गए और मौतों की संख्या 1,179,278 हो चुकी थी.

सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है, यहां संक्रमण के कुल 8,943,577 मामले और 228,636 मौतें दर्ज की गई हैं. संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 8,040,203 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मौत का आंकड़ा 120,527 हो गया है.

0

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, अधिक मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,468,270), रूस (1,570,446), फ्रांस (1,327,852), स्पेन (1,160,083), अर्जेंटीना (1,143,800), कोलम्बिया (1,048,055), ब्रिटेन (968,456), मेक्सिको (906,863), पेरू (894,928), दक्षिण अफ्रीका (721,770), इटली (616,595), ईरान (596,941), चिली (507,050), जर्मनी (498,354) और इराक (467,755) हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×