भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है.
इसी अवधि में भारत में 2,023 मौतों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है. भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी.
पिछले सात दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. भारत में 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,739 मामले दर्ज किए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आये, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29,574 मामले और दिल्ली में 28,395 मामले और कर्नाटक में 21,794 मामले सामने आए.
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,792,013 मामले और 568,460 मौतों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला देश अमेरिका है, भारत 15,321,089 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
दुनिया भर में कोहराम
दुनिया में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.26 करोड़ हो गई है, जबकि इस महामारी की चपेट में आकर कुल 30.4 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है,
बुधवार सुबह , यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 142,621,220 और 3,041,541 हो गई है.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर जादुई गोली नहीं, मृत्यु दर कम नहीं करती है: AIIMS चीफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)