ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा छूएगा भारत, लाल किले पर लहराएगा सबसे बड़ा तिरंगा

Covid Vaccine की 100 करोड़ खुराक लगते ही इसकी घोषणा विमानों, पोत, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन (Vaccination Campaign) में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने जा रहा है. आज वैक्सीन डोज का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाएगा. अब मोदी सरकार ने ऐसे मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में आज एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मोदी सरकार की तैयारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से आज कैलाश खेर द्वारा लिखे गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे.

  • गुरुवार को पीएम मोदी आरएमएल अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वो हेल्थकेयर वर्कर्स से बात भी करेंगे.

  • टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार होते ही लाल किले पर दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा.

  • कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक लोगों को लगा दी जाएगी तो इसकी घोषणा विमानों, पोत, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी.

  • सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर इसकी अनाउंसमेंट होगी. बंदरगाहों पर हूटर बजाने की भी योजना है.

  • सांसद प्रवेश वर्मा 20 विंडसर प्लेस जनपथ रोड पर सुबह 100 किलो लड्डू जनता के बीच वितरित करेंगे.

सरकार लहराएगी सबसे बड़ा तिरंगा

आज देश में सबसे बड़ा खादी तिरंगा झंडा लाल किले से प्रदर्शित किए जाएगा. इस तिरंगे का वजन 1400 किलोग्राम है, और 25 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा है.

ये तिरंगा भारत में बना अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुने और हाथ से बुने गए सूती खादी का झंडा है. इससे पहले इसी साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सबसे बड़ा खादी से बना राष्ट्रध्वज लेह में फहराया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×