ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र को 20 मई तक कोविशील्ड की सप्लाई, कई राज्यों में देरी

महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल और असम की सरकारों कर सकती हैं देरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में 1 मई से COVID-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे फेज की शुरुआत होगी, जिसके तहत 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लग सकेगी. हालांकि, कई राज्य ऐसे हैं, जिनका कहना है कि मैन्युफैक्चरर्स से वैक्सीन की खुराकें मिलने में देरी की वजह से वे 18-45 साल के उम्र के लोगों का टीकाकरण तय वक्त पर शुरू नहीं कर पाएंगे. बता दें कि COVID-19 टीकाकरण अभियान के मौजूदा फेज में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार ने मौजूदा टीकाकरण अभियान का उदारीकरण करते हुए घोषणा की है कि अगले फेज के तहत राज्य, निजी अस्पताल और औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि सीधे वैक्सीन निमार्ताओं से टीके खरीद सकेंगे.

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हो सकती है देरी

मैन्युफैक्चरर्स से सीधे खुराकों की सप्लाई में देरी की वजह से महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल और असम की सरकारें शायद 1 मई से 18-45 साल के लोगों का टीकाकरण न शुरू कर पाएं. इस बारे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया ''सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने राज्य सरकार को सूचित किया है कि वो कोविशिल्ड वैक्सीन की सप्लाई 20 मई के बाद ही कर सकता है.''

इसके अलावा, अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने हाल ही में बताया कि जब राज्य सरकार ने SII से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि 15 मई तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

शर्मा ने पूछा, "अगर वैक्सीन नहीं हैं, तो हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कैसे टीका लगाएंगे?" शर्मा ने छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि सुना है कि असम ने भी वैक्सीन का ऑर्डर देने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बताया गया कि वैक्सीन एक महीने बाद मिलेंगी.

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, "जब वैक्सीन ही नहीं हैं तो वैक्सीनेशन करने का कोई तरीका नहीं है. स्थिति बहुत साफ है. केंद्र कह रहा है कि सब लोगों के लिए वैक्सीनेशन को खोल दिया गया है लेकिन वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं हैं. पूरे देश को गुमराह किया जा रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "हम वैक्सीन देना चाहते हैं लेकिन क्या वैक्सीन घर पर बनाएंगे?"

द हिंदू की 25 अप्रैल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि केरल सरकार को भी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर से यह जवाब मिला है कि केंद्र सरकार को सप्लाई के बाद ही उसे सप्लाई हो पाएगी. ऐसे में राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी के लिए वैक्सीनेशन तभी शुरू होगा जब वैक्सीन स्टॉक में होंगी.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि मई के पहले हफ्ते तक राज्य में 18-45 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हो पाएगा या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×