ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले,अबतक 51 कंफर्म केस

बिहार का सिवान कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, सीवान में सबसे ज्यादा 25 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है. गुरुवार की सुबह 12 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. बता दें कि बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 13 नए मामले सामने आ चुके हैं. ये पहली बार है जब एक दिन में इतने केस मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिवान बना कोरोना का हॉटस्पॉट

बिहार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ डिपार्टमेंट संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह 12 नए केस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 10 लोग सिवान के हैं. 10 लोगों में से 9 लोग एक ही परिवार के हैं, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. वहीं एक 36 साल का पॉजिटिव मरीज दुबई से 16 मार्च को लौटा था.

बता दें कि बिहार का सिवान कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, सीवान में सबसे ज्यादा 25 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसमें से 5 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 6 नए मामले सामने आए थे, उसमें भी 4 लोग सिवान से थे.

बेगूसराय में मिले 2 नए पॉजिटिव मरीज

दो नए मरीज मिलने के साथ ही बेगूसराय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 5 हो गई है. आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में 15 और 18 साल के दो लड़कें हैं. फिलहाल इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बुधवार शाम को भी एक पॉजिटिव मामला सामने आया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×