चीन में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए वुहान में फंसे 324 भारतीय को स्पेशल विमान से आज सुबह दिल्ली लाया गया है. एयर इंडिया का स्पेशल विमान सुबह 7 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा.
चीन में अब तक कोरोनावायरस ने 259 लोगों की जान ले ली है और 11,791 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर तैनात
चीन के वुहान से भारत लौटने वाले लोगों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात है. विमान में सवार सभी भारतीयों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ताकि वायरस से जुड़े किसी भी तरह के खतरे को तुरंत पहचाना जा सके.
कोरोनावायरस के खतरे के दायरे में 18 देश आ चुके हैं. इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी है.
सेना के कैंप में रहेंगे चीन से भारत आने वाले लोग
भारत सरकार ने चीन से आने वाले भारतीयों को फिलहाल कम से कम दो हफ्ते तक बाकी भारतीय नागरिकों से अलग रखने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के तहत चीन से लौट रहे सभी भारतीयों को पश्चिमी दिल्ली स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस की एक बिल्डिंग में रखा जाएगा.
‘चीन से भारत लाए जाने के बाद इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए अलग रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि अगर चीन से आए इन भारतीयों में से किसी में भी कोरोना का वायरस हुआ तो इन 14 दिन में उसकी जानकारी और रोकथाम हो जाएगी.’डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
कोरोनावायरस का सबसे अधिक संक्रमण चीन के वुहान प्रांत में है. वुहान से कोरोनावायरस का यह संक्रमण अब चीन के 30 अलग-अलग राज्यों में फैल चुका है. वुहान प्रांत में ही अधिकतर भारतीय छात्र और अन्य नागरिक फंसे हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)