ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार:24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने,कुल 38 कंफर्म केस

अभी जो 6 नए मामले सामने आए हैं वो सीवान और बेगूसराय के लोगों के हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. बिहार में बुधवार सुबह तक 4596 लोगों की कोरोना वायरस जांच की गई है जिसमें 38 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.

बता दें कि पिछले 48 घंटे तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं आने से बिहार के स्वास्थ्य विभाग से लेकर लोगों में थोड़ी राहत थी, लेकिन 6 नए मामले सामने आने अब एकबार फिर लोगों में घबराहट बढ़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिवान के चार लोगों में मिला कोरोना पॉजिटिव

बिहार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ डिपार्टमेंट संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी जो 6 नए मामले सामने आए हैं वो सीवान और बेगूसराय के लोगों के हैं. उन्होंने बताया कि इसमें से 4 मामला सिवान का है.

आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें दोनों महिलाएं हैं. एक 45 साल और दूसरी 22 साल की महिला हैं. दोनों महिलाओं को पटना के आरएमआरआई में भर्ती कराया गया है. ये दोनों एक COVID 19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई थीं, जो विदेश की यात्रा के बाद बिहार लौटे थे. वहीं दूसरा मामला एक ही परविरा का आया है. जिसमें एक 20 साल की लड़की और 26 साल के युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि बिहार में सीवान सबसे प्रभावित जिला है. सीवान में सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसमें से 5 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
0

बेगूसराय में अबतक 4 मामले आए सामने

दो नए मरीज मिलने के साथ ही बेगूसराय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 3 हो गई. आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में 15 और 16 साल के दो युवक हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों की ही ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन बिहार में पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा था कि कोरोना के मामलों में कमी आई है. लेकिन फिलहाल आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं.

बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सिवान से सामने आए हैं, जहां 10 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा मुंगेर से 7 और पटना और गया से पांच-पांच मरीज शामिल हैं. गोपालगंज और बेगूसराय से तीन-तीन, नालंदा से दो और सारण, लखीसराय, भागलपुर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई मरीज हो रहे ठीक

बिार स्वास्थय विभाग के मुताबिक सोमवार को एक साथ पांच संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे थे. इन पांचों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. डक्टरों का कहना है कि पांचों युवा हैं, इनकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण ये जल्दी स्वस्थ हो गए. इन लोगों में से चार मरीज सीवान के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज पटना के एक निजी अस्पताल का कर्मी है. बता दें कि इससे पहले भी चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×