ADVERTISEMENTREMOVE AD

CRPF-BSF से लेकर दिल्ली पुलिस तक, किस फोर्स में कितने कोरोना केस?

देश में कोरोना वायरस के मामलों की तादाद 56 हजार से ज्यादा हो चुकी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस के मामलों की तादाद 56 हजार से ज्यादा हो चुकी है. संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 1800 पार कर चुकी है. फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही फ्रंटलाइन वॉरियर पैरामिलिटरी फोर्सेज के जवान भी हैं. लेकिन अब इनके बीच भी संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीआरपीएफ, बीएसफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ जैसे कई पैरामिलिटरी फोर्सेज से इकट्ठा किए हुए डेटा के मुताबिक, 500 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 5 जवानों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

इन मामलों में से 450 से ज्यादा राजधानी दिल्ली से हैं. यहां एक मौत भी हुई है.  

ये फोर्सेज जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, नक्सल इलाके, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात रहती हैं. लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए 95% से जवान महामारी के समय में दिल्ली में तैनात थे.

0

किस फोर्स में कितने जवान संक्रमित?

  • BSF - पिछले हफ्ते बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कोरोना वायरस मामलों में तेजी देखने को मिली है. अभी तक फोर्स ने दो जवान खोए हैं और करीब 200 जवान संक्रमित हैं.
  • CRPF- अभी तक कुल 162 पॉजिटिव केस मिले हैं. एक जवान की मौत भी हुई है.
  • पैरा-मिलिट्री फोर्स - नक्सल इलाकों और जम्मू-कश्मीर में तैनात रहने वाली इस फोर्स के 150 से ज्यादा जवान संक्रमित हैं. ये सभी दिल्ली में कानून-व्यवस्था संभालने में लगे हैं.
  • ITBP- विदेश से आने वाले लोगों के लिए सबसे पहले क्वॉरंटीन सेंटर शुरू करने वाली फोर्सेज में से एक रही ITBP में 85 मामले रिपोर्ट हुए हैं.
  • CISF- एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगी इस फोर्स में 35 केस मिले हैं और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं. मामले दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सामने आए हैं.
  • SSB- सामान्य रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात रहने वाली इस फोर्स में सबसे जम 17 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. ये सभी मामले दिल्ली के हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×