दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के कुल केसों की संख्या 3.66 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 83 लाख पार कर गई है. अब तक 4.48 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 21 लाख से ज्यादा केस हैं और 1.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- दुनियाभर में COVID-19 से 4.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
- भारत में 3.66 लाख के पार हुए कोरोना वायरस के केस
- अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
- पीएम ने कहा- अब नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 3752 नए COVID19 केस
महाराष्ट्र में आज 3752 नए COVID19 मामलों के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या अब 1,20,504 है. 100 मौतों के बाद मृत्यु की संख्या बढ़कर 5,751 हो गई है. 60,838 रोगियों को आज तक छुट्टी दे दी गई जिसमें से 1672 आज डिस्चार्ज हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और उसके फॉर्मुलेशन पर से एक्सपोर्ट बैन हटा दिया है.
केरल में आज 97 नए COVID19 मामले
केरल में आज 97 नए COVID19 मामले सामने आए. आज एक मौत की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2794 जिनमें से 1358 सक्रिय मामले हैं.
झारखंड में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध
झारखंड ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया.