ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: मुंबई में 3 डॉक्टर कोरोनावायरस  पॉजिटिव, 1 डॉक्टर की मौत 

कोरोनावायरस से जुड़ी देश-दुनिया की हर ताजा अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 24000 से ज्यादा मौत
    COVID-19 से इटली में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 5 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस
  • अमेरिका में सबसे ज्यादा 100,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
5:03 AM , 28 Mar

ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची

ईरान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:54 AM , 28 Mar

जम्मू-कश्मीर में और चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 18 पहुंची

जम्मू-कश्मीर में और चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक वायरस से संक्रमण के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है.

4:48 AM , 28 Mar

UP में COVID-19 के सात नये मामले: अब तक 50 केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार, गाजियाबाद में दो और आगरा में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.

4:38 AM , 28 Mar

अमेरिका में 1500 से ज्यादा मौतें, 1 लाख से ज्यादा संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 101,707 और अमेरिका में कुल मौतों की संख्या 1,544 बताई गई है. संक्रमण की तादाद के मामले में अमेरिका चेन से भी आगे निकल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Mar 2020, 5:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×