ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

सेल्फ-आइसोलेशन में रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह के संपर्क में आए थे

कोरोना वायरस से जुड़े सभी LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल कंफर्म मामले 18 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं, 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत इस महामारी से पीड़ित तीसरा सबसे प्रभावित देश है.

गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अस्पताल में COVID-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1.7 करोड़ के करीब पहुंच गई है, वहीं इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 6.87 से अधिक हो गई हैं.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां इसके 46 लाख केस हैं, और 1.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा केस ब्राजील और फिर भारत में हैं.

स्नैपशॉट
  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.7 करोड़ से ज्यादा केस
  • पूरी दुनिया में 6.80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
  • भारत में रोजाना आ रहे 50 हजार के करीब केस
  • अब तक देश में 38 हजार लोगों ने गंवाई जान
  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन ठीक हुए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

6:52 PM , 03 Aug

यूपी में 4,473 नए COVID19 मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,473 नए COVID19 मामले और 50 मौतें दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामले 40,191 हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 1,778 है. राज्य में अब तक कुल 55,393 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:52 PM , 03 Aug

दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले 1,38,482 हो गए. कुल मौतों का आंकड़ा 4021 है. पिछले 24 घंटे में 937 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड के बाद कुल रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड लोगों की संख्या 1,24,254 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10,207 है.

5:37 PM , 03 Aug

मुंबई में रोजाना खुलेंगी दुकानें

मुंबई में दुकानें रोजाना खोलने की इजाजत मिल गई है. मॉल अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. दुकानों के लिए ऑड-इवन दिन का रूल खत्म कर दिया गया है.

2:56 PM , 03 Aug

सेल्फ-आइसोलेशन में रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह के संपर्क में आए थे

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं. वो शनिवार शाम में गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में आए थे. अमित शाह का रविवार को कोराना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Aug 2020, 7:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×