ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजदूर, शराब और टेस्टिंग पर यू-टर्न से गहरा सकता है कोरोना संकट 

इतना आश्वस्त सरकार तब दिख रही है जब कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा 5 हजार से ज्यादा का उछाल सामने है.

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश लॉकडाउन से आजाद हो रहा है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं घोषित कर दीं. वहीं 12 मई के बाद से पूरे हफ्ते कोरोना पैकेज की घोषणाएं होती रहीं जो अर्थव्यवस्था के खुलने, फिर से खड़ा होने और लॉकडाउन की ‘काली छाया’ से निकलने का एलान अधिक लगीं. लॉकडाउन से आज़ादी का अहसास तो उसी दिन करा दिया गया था जब केंद्र सरकार ने मई महीने की शुरुआत में ही शराब की बिक्री को हरी झंडी दे दी थी और प्रवासी मजदूरों को लेकर ‘जो जहां है वही रहें’ की नीति को पलट दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन का समय सही था या निडरता गलत है?

डेढ़ महीने बाद बच्चों की परीक्षाएं ली जा सकती हैं. इतना आश्वस्त सरकार तब दिख रही है जब कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा 5 हजार से ज्यादा का उछाल सामने है. 571 कोरोना मरीज होने पर लॉकडाउन हो चुका देश आज एक लाख के आंकड़े के करीब पहुंच कर भी निडर कैसे हो गया है? क्या देश को लॉकडाउन में डालते समय कोरोना का डर गलत था या कि आज कोरोना के डर को नकारने वाली निडरता गलत है! दो में से कोई एक तो जरूर गलत है!

‘जान है तो जहान है’ के नारे में शराबबंदी की जरूरत को शराबियों ने भी समझा था और शराब को राजस्व के स्रोत के तौर पर देखने वाली सरकारों ने भी. मगर, इतनी जल्द यह नारा बेमतलब क्यों हो गया? राजस्व की चिंता तो हमने लॉकडाउन करते हुए छोड़ दी थी. हम कुर्बानी को तैयार थे. मगर, मजबूर और लाचार मजदूरों लॉकडाउन के चौथे दिन ही ‘जान है तो जहान है’ की सोच को चुनौती दे डाली थी.

मजदूर वर्ग ने दी है सबसे बड़ी कुर्बानी

मजदूर वर्ग ने कोरोना काल में सबसे बड़ी कुर्बानी दी है. ट्रेन से कटे, सड़क पर मरे, लाठियों से पिटे, सीमेंट क्रशर गाडियों में बंद हुए, मगर वे अपनी सोच पर अडिग रहे. गाजियाबाद के रामलीला मैदान में 18 मई को ट्रेन टिकट के लिए खड़ी हजारों की भीड़ बताती है कि उसे कोरोना से डर नहीं लगता. सोशल डिस्टेंसिंग मजदूर वर्ग की जरूरत नहीं है. उसकी जरूरत है पेट! इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है.

‘जान है तो जहान है’ का नारा तो मजदूरों ने पहले ही ‘जान भी जहान भी’ में बदलवा लिया था. फिर भी यह वर्ग अपने लिए अभिजात्य सोच के अभिशाप से आजाद नहीं हो सका. ओडिशा हाईकोर्ट ने तो बगैर टेस्टिंग के मजदूरों को घर लौटने देने से ही मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट भी पैदल घिसटते मजदूरों को रोकने के लिए कोई निर्देश नहीं दे पाया. मगर, मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब कर मजदूर वर्ग को नाउम्मीद होने से जरूर बचाया. आखिरकार 12 मई आते-आते कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की सोच बदल गयी.

पहले लॉकडाउन के समय 18 दिन के महाभारत के बजाए 21 दिन के लॉकडाउन से कोरोना को परास्त कर देने वाला स्वर अब बदलचुका है. पीएम मोदी को यह कहना पड़ा है, “सभी एक्सपर्ट्स बताते हैं, साइंटिस्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा.”

बहुत कुछ बदल चुका है...

स्वास्थ्य मंत्रालय का रोजाना कोरोना बुलेटिन बंद हो चुका है. कन्फर्म केस वाले मोटे और तगड़ी हेडलाइन ब्रेकिंग न्यूज चैनलों से गायब हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय समेत भारत सरकार की तमाम वेबसाइट पर कोरोना की जानकारी देने वाले आंकड़ों में अब सिर्फ एक्टिव केस, रिकवरी, डेथ के कॉलम रह गये हैं. सरकारी मंसूबे पढ़ने और उसे आगे बढ़ाने में माहिर हो चुकी टीवी मीडिया की स्क्रीन पर भी उसी हिसाब से बदलाव दिख रहे हैं.

इन सबके बावजूद भारत में कोरोना से जुड़े कुछेक तथ्यों पर गौर करें-

  • भारत में कोरोना के कंफर्म केस की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है
  • एक्टिव केस (18 मई : 56,316) के मामले में भारत एशिया में पहले नंबर पर है और दुनिया में 7वें नबर पर है. (भारत से ऊपर हैं अमेरिका, रूस, ब्राजील, फ्रांस, इटली, पेरू)
  • कोरोना टेस्टिंग (संख्या में) में भारत एशिया में पहले नंबर पर है और दुनिया में 7वें नंबर पर. (अमेरिका रूस, जर्मनी, स्पेन, इटली और इंग्लैंड के बाद)
  • कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में 16वें नंबर पर है तो रिकवर करने के मामले में भारत 36वें नंबर पर.
  • प्रति दस लाख कोरोना केस के मामले में भारत 154वें नंबर पर. भारत में प्रति 10 लाख 70 मामले हैं. फिर भी भारत अपने पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान, श्रीलंका से पीछे है. (Nepal-10/m, Bhutan-27/M, Srilanka-46/M)
  • प्रति 10 लाख कोरोना से मौत के मामले में भारत एशिया में 37वें नंबर पर है और दुनिया में 137वें नंबर पर. भारत में हर दस लाख लोगों पर मौत का आंकड़ा 2 है. बांग्लादेश का प्रदर्शन भारत के समान है जबकि श्रीलंका और म्यांमार का भारत से बेहतर. (Bangladesh-2deaths/M, SriLanka-0.4deaths/M, Myanmar-0.1deaths/M)
  • प्रति 10 लाख टेस्टिंग में दुनिया में भारत की रैंकिंग 139 है, जबकि एशिया में भारत 37वें नंबर पर है. भारत ने प्रति 10 लाख की आबादी पर 1671 टेस्ट किए हैं. फिर भी यह आंकड़ा पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल से पीछे है. (Pak-1758/M, SriLanka-2074/M, Nepal-3300/M)
0

ICMR ने जारी कर दी है नई गाइडलाइंस

18 मई को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने टेस्टिंग के लिए नयी गाइडलाइन्स जारी की है. इसके अनुसार 7 किस्म के लोगों की ही टेस्टिंग की जाएगी. बगैर लक्षण वाले लोगों की टेस्टिंग तभी होगी जब वह किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज से जुड़ी चेन में होगा. ऐसा इस तथ्य के बावजूद किया गया है जब खुद आईसीएमआर के मुताबिक देश के कुल कोरोना मरीजों में 80 फीसदी बगैर लक्षण वाले मरीज हैं. टेस्टिंग के इस नये गाइडलाइन्स के बाद टेस्टिंग की संख्या में कमी आएगी. यह ख़तरनाक बात है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक एक दिन पहले वैज्ञानिकों के हवाले से ही यह बात कही थी कि ऐसा भी हो सकता है कि कोरोना खत्म हो ही नहीं. मगर, डब्ल्यूएचओ ने अपनी टेस्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग वाली नीति में कोई बदलाव नहीं किया है. दुनिया में कोरोना से लड़ने का अब तक यही तरीका मान्य है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग हो और इसके जरिए कोरोना मरीजों की पहचान की जाए. उनसे जरूरी दूरी बनायी जाए और संक्रमण के चेन को तोड़ा जाए.

क्या हम कोरोना से लड़ाई छोड़ देंगे

कोरोना अगर हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनकर रहने वाला है तो क्या हम कोरोना से लड़ाई छोड़ देंगे? इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में भी मिलता है, “हम ऐसा भी नहीं होने दे सकते कि हमारी जिंदगी सिर्फ कोरोना के इर्द-गिर्द ही सिमटकर रह जाए. हम मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे.”

साफ है कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के दौरान बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देगी, मगर कोरोना संकट से लड़ाई का अभियान प्रांतीय सरकारों के मत्थे पर मढ़ देने की रणनीति क्या और अधिक जटिलताएं पैदा नहीं करेंगी?

लॉकडाउन की राह पर चलते वक्त भी प्रातीय सरकारों से नहीं पूछा गया था और एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन की राह से हटते हुए भी प्रांतीय सरकारों से राय नहीं ली गयी है. प्रांतीय

सरकारें बॉर्डर पर मजदूरों की आवाजाही को लेकर लड़ने में व्यस्त हैं. समन्वय की कमी साफ दिख रही है. ऐसे में अगर कोरोना को लेकर टेस्टिंग नीति में बदलाव और उसके बाद हवाई जहाज आदि खोलने का एकतरफा फैसला लिया जाता है तो इसके नतीजों की जिम्मेदारी किसकी होगी?

(प्रेम कुमार जर्नलिस्‍ट हैं. इस आर्टिकल में लेखक के अपने विचार हैं. इन विचारों से क्‍व‍िंट की सहमति जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें