ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस : जवानों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी CRPF

CRPF ने निर्देश दिया है कि, सभी फील्ड कार्यालयों में चौबीसों घंटे चालू रहने वाला हेल्पलाइन नंबर शुरू किये जाए.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए CRPF ने जवानों के परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का फैसला किया है. CRPF ने निर्देश दिया है कि, सभी फील्ड कार्यालयों में चौबीसों घंटे चालू रहने वाला हेल्पलाइन नंबर शुरू किये जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा एक क्विक एक्शन टीम की भी सेवा शुरू की जाएगी, जिससे किसी आपात स्थिति में मदद की जा सके. हेल्प लाइन नंबर में एक लैंडलाइन कनेक्शन और व्हाट्सएप नंबर शुरू करने के लिए कहा गया है.

हमें अपने जवानों के परिवारों की देखभाल करनी चाहिए जो अपने घरों से दूर रह रहे हैं. अधिकारियों और जवानों को अपने परिवारों की चिंता से मुक्त करने के लिए सभी व्यवस्था करने की जरूरत है.
महानिदेशक, CRPF

उन्होंने आगे कहा कि देश में CRPF के सभी सेक्टर मुख्यालय और समूह केंद्रों पर एक लैंडलाइन और एक व्हाट्सएप मोबाइल फोन नंबर शुरू किया जाएगा. ये सेवा 24x7 उपलब्ध होगी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन परिवारों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है जिनकी पत्नी बच्चों के साथ अकेली हैं और जहां बुजुर्ग माता-पतिा अकेले रह रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×