एक लाख मौतें. ये महज एक आंकड़ा नहीं. एक लाख लोगों की मौत का मतलब है उनके परिवारों का भी तबाह होना. फिर उनके रिश्तेदारों का दर्द. उनके दोस्तों की तकलीफ. उन परिवारों में आने वाली जिंदगियों पर सवाल. ये हाल किया है हमारा कोरोना ने. नीचे बने ग्राफ को देखकर लगता है कि एक नाग है जो हमारी जिंदगियों को, हमारे अपनों को डसने के लिए फन फैलाए खड़ा है..
भारत में पिछले 24 घंटे में 1,069 मौतों के बाद देश में कोरोना वायरस से हुईं मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंचा. इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 64,73,545 हुई, जिसमें एक्टिव केस 9,44,996 और 54,27,707 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,00,842 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
भारत में कोविड 19 से होने वाली पहली मौत से लेकर अब तक 200 दिनों में मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है, अमेरिका और ब्राजील के बाद केवल भारत ही है, जहां इतनी संख्या में कोरोना वायरस से मौतें हुई है.
सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र
देश में कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां करीब 37 फीसदी मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)