भारत हमेशा से ही खून की कमी का सामना करता आया है. ऐसे में, इस मुश्किल समय में हालात और खराब हो गए हैं
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड क्रॉस सोसाइटी समेत, भारत के कई लीडिंग ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है. रेड क्रॉस सोसाइटी लॉकडाउन से पहले जहां एक दिन में खून की 200 यूनिट मैनेज करते थे, वहीं अब ये 30-40 यूनिट कलेक्ट कर रहे हैं. ये करीब 80 फीसदी तक की कमी है.
ऐसे में, आप कैसे मदद कर सकते हैं? क्या आप ब्लड डोनेशन करने के लिए योग्य हैं? कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्लड डोनेशन को लेकर अपने सभी सवाों के जवाब इस FAQs में जानिए.
क्या कोरोना वायरस महामारी में ब्लड डोनेशन की अनुमति है?
हां. खुद से (वॉलंटरी) ब्लड डोनेशन की अनुमति है और भारत सरकार इसे काफी प्रोत्साहित भी करती है.
इससे पहले, मार्च में, स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल ब्लड ट्रांफ्यूजन काउंसिल (NBTC) ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान ब्लड डोनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं. गाइडलाइंस में कहा गया है कि ब्ल्ड कलेक्शन और वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ‘जरूरी’ थे और इस दौरान, जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी रहेगा.
भारत में ब्लड डोनेशन को लेकर क्या नियम हैं?
भारत में, 18 साल की उम्र से ऊपर कोई भी व्यक्त ब्लड डोनेशन कर सकता है. उनका वजन 45 किलो से ज्यादा होना चाहिए और ब्लड डोनेशन के समय किसी बैक्टीरियल, फंगल या वायरल इंफेक्शन से बीमार नहीं होने चाहिए. प्रेगनेंट और ब्रेस्टफीड करा रही महिलाओं को ब्लड डोनेशन की अनुमति नहीं है.
हालांकि, महामारी के दौरान इन नियमों में थोड़े बदलाव किए गए हैं.
किसे ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए?
इन सभी लोगों को ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए:
- अगर किसी पॉजिटिव केस या संदिग्ध व्यक्ति या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो क्वॉरन्टीन में है, तो 28 दिनों के लिए ब्लड डोनेशन से बचें.
- किसी ऐसे देश से लौटने के 28 दिन बाद तक व्यक्ति ब्लड डोनेशन नहीं कर सकता, जहां कोरोनोवायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर हो.
- अगर आपका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया हो, तो तब तक इंतजार करें जब तक आप ब्लड डोनेशन करने के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते.
क्या ब्लड ट्रांसफ्यूजन से हो सकता है कोरोना वायरस?
ब्लड डोनेशन या ब्लड ट्रांसफ्यूजन से किसी को कोरोना वायरस होने का कोई केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. मेडिकल संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वस्थ्य लोगों से इस महामारी के समय में भी ब्लड डोनेशन को जारी रखने को कहा है.
ब्लड डोनेशन के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या होगा?
अगर आप ब्लड डोनेशन के 14 दिन के अंदर पॉजिटिव आते हैं, तो ब्लड कैंप प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दें. उस खून को इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
ब्लड कलेक्शन सेंटरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. आपको सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा.
अलग-अलग डोनेशन सेंटरों को लेकर कहां मिलेगी पूरी जानकारी?
इंडियन रेड क्रॉस की तरफ से एक 24X7 हेल्पलाइन सर्विस है, जिसका नंबर है- 011-223359379, 93199 82104, 93199 82105. आप इन नंबरों पर ब्लड डोनेट या जरूरत के समय में मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.
आप नेशनल हेल्थ मिशन के e-Rakht-Kosh की भी मदद ले सकते है. ये एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो लोगों को देशभर में डोनेशन कैंप लगाने में मदद करता है और ब्लड स्टॉक जानकारी देता है. ये पोर्टल लॉकडाउन के दौरान ब्लड डोनेशन के लिए घर से बाहर निकलने के लिए एक पास भी देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)