ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: कोरोनावायरस के शक में बुजुर्ग दंपत्ति को किया बंद,4 गिरफ्तार

कोरोनावायरस के चलते बुजुर्ग दंपत्ति को घर में किया लॉक, पुलिस ने आकर निकाला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में सावधानियां बरती जा रही हैं, अब तक इसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में भी अब तक 110 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसका खौफ कुछ इस कदर फैल रहा है कि लोग कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. केरला के थ्रिसूर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक कपल को उनके फ्लैट में बंद कर दिया. इन लोगों को शक था कि कपल कोरोनावायरस से पीड़ित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कपल को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि ये कपल हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था. जिसके बाद वो खुद को लोगों से दूर रखकर अपने फ्लैट में ही अलग रह रहे थे. हालांकि एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान वो स्वस्थ निकले. लेकिन लोगों ने शक के चलते उन्हें बाहर से लॉक कर दिया.

दरवाजे पर भी चिपकाया कोरोनावायरस का स्टीकर

जैसे ही इस बुजुर्ग दंपत्ति को पता चला कि उन्हें बाहर से लॉक कर दिया गया है, उन्होंने पुलिस को कॉल किया. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें दरवाजे पर एक स्टीकर भी चिपका मिला. जिस पर कोरोनावायरस को लेकर कुछ लिखा था. पुलिस ने इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई कर केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने कहा कि सोसाइटी के लोगों को इस कपल की मदद करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके उलटा उन्हें बंद करने का फैसला किया. जिससे उन पर कार्रवाई की गई और गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस ने इस मामले को लेकर रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट, सेक्रेट्री और अन्य दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×