ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट: राफेल की डिलीवरी अब मई में नहीं होगी 

फ्रांस भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस संकट के कारण राफेल फाइटर जेट की डिलीवरी कुछ हफ्ते बाद होगी. फ्रांस के साथ हुई डील के तहत कुछ राफेल विमानों की डिलीवरी मई में होनी थी, लेकिन अब तय समय पर डिलीवरी नहीं होगी. देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही डिलीवरी की तारीख तय होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों से बताया, 'लॉकडाउन की वजह राफेल विमानों की डिलीवरी कुछ हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन इसके तैयारी हमारी पूरी तैयारी है.' वहीं फ्रांस के एक सोर्स ने कहा कि अंबाला एयरबेस पर अभी भी कुछ तैयारी पूरी की जानी है.

भारत और फ्रांस ने 2016 में इंटर-गवर्मेंट एग्रीमेंट के तहत 36 राफेल विमानों की खरीद का समझौता किया था. इसमें से 5 विमान भारत को मिल चुके हैं.

फ्रांस भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. फ्रांस चौथा देश है, जहां कोरोना ने दुनिया में सबसे ज्यादा कहर मचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 136,779 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद फ्रांस में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित और इससे मौतें हुई हैं.

देश में अब 10,815 कोरोना कंफर्म केस

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 हो गए हैं. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×