ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coronavirus के कारण 80 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देखें यहां लिस्ट

कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण भारतीय रेलवे ने 80 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान हैं. कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण भारतीय रेलवे ने 80 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. प्लेटफॉर्म पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म टिकट को पांच गुना महंगा कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: जानिए किस रीजन में कितनी ट्रेनें रद्द

सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट में लिखा- ‘’COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है.’’ जहां वेस्टर्न रेलवे ने 21 मार्च से 1 अप्रैल के बीच की करीब 10 रेलवे सेवाओं की 35 ट्रिप को रोक दिया है. वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे ने 29 ट्रेनों को 18 मार्च से 1 अप्रैल के बीच करीब 29 ट्रेनें कैंसिल की हैं. साउथ ईस्ट रेलवे ने 9 ट्रेनें, नार्थ वेस्टर्न, नार्थ और ईस्ट रीजन रेलवे ने कुल 14 ट्रेनों को रद्द किया है.

0

कोरोना वायरस के कारण कैंसिल हुईं ट्रेनों की लिस्ट

  1. 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
  2. 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
  3. 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
  4. 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक
  5. 11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  6. 11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  7. 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
  8. 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
  9. 11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
  10. 11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
  11. 11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
  12. 22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  13. 22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  14. 12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  15. 12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  16. 12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
  17. 22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
  18. 22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
  19. 11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  20. 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
  21. 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
  22. 22221 CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30.3.2020 को
  23. 22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के कारण बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

रेलवे ने 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपये का कर दिया गया है. रेलवे की तरफ से देशभर के 250 रेलवे स्टेशन्स पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×