ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में कोरोना से दूसरी मौत, देश में 38 लोगों की गई जान- 10 UPDATE

दुनियाभर में 8 लाख के पार हुए कोरोनावायरस के मामले

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में मौत के दो मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में भी पॉजिटिव केसों की संख्या 300 पार कर गई है. पढ़ें सभी बड़ी बातें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं. कोरोना के अब तक 1466 एक्टिव केस हैं. वहीं 132 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.
  2. कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला गोरखपुर का है, जहां 25 साल के एक शख्स की मौत हो गई. कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र से लौटा ये शख्स गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था.
  3. वहीं, उत्तर प्रदेश में दूसरी मौत मेरठ में हुई है. यूपी में नोएडा के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मेरठ ही है.
  4. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ के लिए ऐलान करते हुए कहा है कि अगर किसी भी मेडिकल स्टाफ की जान चली जाती है, तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी. बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
  5. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है, जहां 320 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं.
  6. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 2 रेसीडेंट डॉक्टर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इनमें से एक डॉक्टर COVID-19 यूनिट में पोस्टेड था.
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोरोना वायरस को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे.
  8. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने देश में कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का दान दिया है.
  9. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस महामारी को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट बताया. महासचिव ने कहा कि दुनिया वर्ल्ड वॉर 2 के बाद सबसे बड़े चुनौतीपूर्ण संकट का सामना कर रही है. चेतावनी देते हुए गुटेरेस ने कहा कि ये महामारी ऐसी मंदी लाएगी, जो शायद हाल के समय में नहीं देखी गई हो.
  10. दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों पर नजर रख रही, अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक 42,000 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. दुनिया में इसके केसों की संख्या 8 लाख पार कर गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें