ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में COVID-19 के 14 केस,स्कूल-थियेटर बंद,सारे कार्यक्रम रद्द

देश में कोरोनावायरस के 60 से ज्यादा मामले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में कोरोनावायरस के 14 मामले सामने आने के बाद, प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के वायरस को फैलने से रोकने के लिए केरल सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. केरल में सरकार के सभी पब्लिक कार्यक्रमों को रोक दिया गया है. वहीं, राज्य में स्कूल-कॉलेज और मूवी थियेटर भी बंद कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केरल में इटली से लौटे दो परिवार कोरोनावायरस से पॉजिटिव हैं. इनमें से एक परिवार को कोच्चि एयरपोर्ट से सीधा अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दूसरा परिवार स्वास्थ्य अधिकारियों को बिना बताए पथानामथिट्टा जिले में रहा. परिवार के संपर्क में आए 8 रिश्तेदार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोनावायरस को रोकने के लिए क्या कर रही केरल सरकार?

  • 7वीं तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद किए गए.
  • सभी सरकारी ऑफिसों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस कैंसल की.
  • पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ.
  • मेडिकल कॉलेज छोड़कर राज्य में सभी कॉलेज बंद हुए. कॉलेज में सिर्फ एग्जामिनेशन की इजाजत.
  • 11 मार्च से सभी मूवी थियेटर बंद के आदेश.
  • सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द.
  • सरकार ने सभी धर्म के लोगों से त्योहार/कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने को कहा.
  • लोगों को शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाने के लिए कहा गया.
  • गुरुवायुर मंदिर ने 11 मार्च से उत्सव को रद्द किया. भक्तों से किसी स्थान पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने और शादियों और अन्य कार्यक्रमों में न्यूनतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा.
  • केरल सरकार की तरफ से आयोजित होने वाली स्पोर्ट्स केरल कोच्चि मैराथन रद्द की गई.
  • मार्च में महिला आयोग ने अदालत रद्द की.

देश में कोरोनावायरस के सबसे पहला मामला केरल में ही आया था. केरल में कोरोनावायरस से संक्रमित 3 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है. दिल्ली-एनसीआर में कोरोनावायरस के करीब 18 मामले हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में 8 और कर्नाटक में 4 मामले. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक था. दुनियाभर में अब तक इस वायरस से 4,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×