कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की तरफ से रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर रोज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, जिसमें अहम जानकारियां और आंकड़े जारी किए जाते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए फेक न्यूज के लिए एक यूनिट तैयार की गई है. साथ ही तबलीगी जमात को लेकर भी जानकारी दी गई.
फेक न्यूज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि,
“आपदा के समय सही जानकारी काफी जरूरी है. फेक न्यूज पैनिक क्रिएट कर सकती है. इसीलिए फेक न्यूज के लिए एक यूनिट बनाया गया है, जिसे एक डायरेक्टर जनरल हेड करेंगे. लोग अपने सवाल इस यूनिट को भेज सकते हैं.”
जमात के 9 हजार लोगों की पहचान
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तबलीगी जमात को लेकर कहा कि अब तक इस जमात में शामिल हुए कुल 9 हजार लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें से 1306 लोग विदेशी हैं. उन्होंने बताया कि, इस जमात में शामिल होने के बाद लोग कई राज्यों में गए.
राज्यों में करीब ऐसे 400 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. तमिलनाडु में 173, दिल्ली में 47, कश्मीर में 22, असम में 16, पुडुचेरी में 2, तेलंगाना में 33, आंध्र प्रदेश में 67, राजस्थान में 11 और अंडमान निकोबार में 9 पॉजिटिव केस मिले हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अब तक कोरोना वायरस से कुल 50 मौतें हुईं और कल से आज तक में 12 नई मौतें हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लोगों को सही सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी बनाई गई है. जिस पर लोग अपने सवालों का जवाब ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 900 लोगों के मेल मिल चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)