ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: अब तक 137 कंफर्म केस, 3 मौत, हर राज्य का पूरा ब्योरा

भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 130 के पार हुई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस का खतरा भारत में बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालयों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. वहीं, अब तक तीन लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को सरकार ने नए फैसले लिए. सरकार ने सभी मंत्रालयों के लिए आदेश जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी आदेश

  • सभी सरकारी बिल्डिंगों की एंट्री पर थर्मल स्कैनर लगाएं जाएं और हैंड सेनेटाइजर रखा जाए.
  • सरकारी दफ्तरों में विजिटर्स की एंट्री को कम किया जाए.
  • सभी सरकारी बिल्डिंगों में जिम और क्रेच को बंद किया जाए.

ट्रेन-फ्लाइट हुईं कैंसल

  • सेंट्रल रेलवे मे 31 मार्च तक 22 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं, इस जोन में प्लेटफॉर्म टिकट को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला लिया गया है.
  • तुर्की और मलेशिया से इंटरनेट ट्रैफिक को कम करने के लिए DGCA की एडवाइजरी के बाद, इंडिगो ने दिल्ली-इस्तानबुल और चेन्नई-कुआलालंपुर के बीच 18 से 31 मार्च के बीच सभी फ्लाइट कैंसल कीं.
  • गो एयर ने आज से अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं.
  • पश्चिम रेलवे ने कम व्यस्तता के कारण 10 ट्रेनों की 35 ट्रिप रद्द कीं.
  • साउथ-सेंट्रल रेलवे ने 17 ट्रेनों को कैंसल किया.

मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

  • शिरडी साईं बाबा मंदिर को अगला आदेश जारी होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.
  • मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया.
  • उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे दर्शन.
  • वैष्णों देवी श्राइन ने श्रद्धालुओं से यात्रा टालने की अपील की है.
0

स्कूल-कॉलेज बंद

  • उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद किए गए.
  • देशभर के स्कूल कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

टूरिज्म पर असर

  • कश्मीर में सभी टूरिस्ट की एंट्री को बैन कर दिया गया है.
  • चंडीगढ़ का मशहूर रॉक गार्डन भी 31 मार्च तक आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है.
  • मेघालय में सभी टूरिस्ट जगहों और पार्क को 31 मार्च तक बंद किया गया.

टेस्ट के लिए नई लैब, लोगों की निगरानी

  • ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बतााय देश में अभी 72 लैब हैं और 50 नई लैब शुरू की जाएंगी.
  • निजी टेस्ट लैबोरेट्री को भी टेस्टिंग की सुविधा देने का फैसला लिया गया.
  • 54 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×