ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के साए में अपराधी, पंजाब सरकार 6 हजार कैदियों को देगी परोल

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर लिया गया फैसला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर पूरे देशभर में कई तरह की एहतिहात बरती जा रही है. लोग ऐसी जगहों पर जाने से बच रहे हैं जहां भीड़भाड़ होती हो. लेकिन देशभर की जेलों में कई कैदी हैं, जो एक छोटे से एरिया में एकसाथ रहते हैं. इसीलिए अब सरकारों ने कोरोनावायरस के चलते कैदियों को परोल पर छोड़ना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 6 हजार कैदियों को तुरंत परोल पर छोड़ा जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार ने भी कैदियों को परोल देने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश

हालांकि राज्य सरकारों ने ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लेना शुरू किया है. इससे पहले कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था,

जिन कैदियों को किसी भी मामले में 7 साल या फिर इससे कम की सजा दी गई है उन्हें परोल पर छोड़ा जा सकता है. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक उच्चस्तरीय समिति बनाकर इसे लेकर फैसला करें. ऐसे कैदियों को 6 हफ्ते की परोल दी जा सकती है. कोरोनावायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन उपाय किए जाने चाहिए.

कोरोना के कहर को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के करीब 11 हजार कैदियों को परोल पर छोड़ने का फैसला किया है. महाराष्टर के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि जिन कैदियों को 7 साल की या फिर इससे कम की सजा हुई है और वो फिलहाल जेल में हैं उन्हें परोल दी जाएगी.

हरियाणा सरकार ने भी लिया फैसला

पंजाब के अलावा हाल ही में हरियाणा सरकार ने भी एक ऐसा ही फैसला लिया था. हरियाणा सरकार ने जेल के कई कैदियों को परोल पर भेजना शुरू कर दिया है. जो कैदी पहले से परोल पर हैं, उन्हें 4 हफ्ते का एक्सटेंशन दिया जा रहा है. बताया गया कि सरकार ने ऐसे कैदी जो 7 साल की सजा पर हैं, उन्हें 8 हफ्ते के परोल पर भेजने का फैसला किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें