ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन हमारे गरीब और कमजोर लोगों को तबाह कर देगा: राहुल गांधी

पूरे देश में लॉक डाउन होने के चलते सैकड़ो प्रवासी पैदल ही अपने घर लौटने को मजबूर हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरे देश में लॉकडाउन होने के चलते सैकड़ों प्रवासी पैदल ही अपने घर लौटने को मजबूर हैं. इसे लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन हमारे गरीब और कमजोर लोगों को तबाह कर देगा. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा जिसे हम प्यार करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चे को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने पिछले 3 दिनों से कुछ नही खाया है, राहुल गांधी ने लिखा-

लॉकडाउन हमारे गरीब और कमजोर लोगों को तबाह कर देगा. यह भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा जिसे हम प्यार करते हैं. भारत ब्लैक एंड वाइट नहीं है. हमारे फैसले ध्यान से लिए जाने चाहिए. इस संकट से निपटने के लिए एक अधिक गंभीर और दयालु दृष्टिकोण की आवश्यकता है. अभी भी बहुत देर नहीं हुई है.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

वहीं कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने सवाल किया है कि अगर विदेश में फंसे भारतीयों को विमान से निकाला जा सकता है, तो गरीबों को घर वापस भेजने के लिए बसों की व्यवस्था क्यों नहीं की जा सकती है.

“अगर एयर इंडिया के विमानों को विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तैनात किया जा सकता है, तो सरकार दिहाड़ी मजदूरों के लिए विशेष बसों / विमानों का प्रयोग क्यों नहीं कर सकती, जो घर पहुंचने के लिए 250-300 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं? सरकार को उनको सुरक्षित पहुंचाना चाहिए, 48 करोड़ कार्यबल को मदद की जरूरत है.”
जयवीर शेरगिल, कांग्रेस नेता

दिल्ली और दूसरी जगहों से घर वापस जाने वाले प्रवासियों की शुक्रवार को बारिश के दौरान की तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं.

पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद से सभी काम रोक दिए गए हैं, जिससे गरीब और दिहाड़ी मजदूर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश और बिहार स्थित अपने घरों की ओर पैदल जाने को मजबूर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें