कोरोना वायरस के कुछ और लक्षणों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. हाल ही में कई ऐसे कोरोना मरीज सामने आए थे जिनमें स्वाद जाने और चीजों में गंध न आने या गंध की कमी जैसी दिक्कतें दिखाई दे रही थीं. अब मंत्रालय ने इसे लक्षणों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
बता दें कि अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑटोलैरीन्जॉलोजी ने मार्च में ही इन दोनों लक्षणों के बारे में दुनिया को बताया था. इन लक्षणों को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में सूंघने और स्वाद की क्षमता खोने को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था. अब भारत ने भी आधिकारिक तौर पर इन लक्षणों को दूसरे लक्षणों के साथ जोड़ा है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूंघने की क्षमता खोने की साधारण सी वजह एनर्जी, साइनस संक्रमण या सर्दी-जुकाम होता है और अगर इन स्थितियों के अलावा सूंघने की क्षमता खो जाती है तो ये लक्षण कोविड-19 के हो सकते हैं.
कोरोना वायरस के लक्षण
- बुखार
- खांसी
- थकान
- सांस लेने में दिक्कत
- कफ, बलगम
- गले में खराश, डायरिया
- स्वाद जाना
- सूंघने की शक्ति कम होना या खत्म होना
भारत में कोरोना वायरस केस 3 लाख पार
बता दें कि भारत में कोरोना के मामलो में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 13 जून की सुबह तक ये आंकड़ा 3 लाख के पार कर चुका है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11458 मामले सामने आए हैं. वहीं 386 लोगों की मौत हुई है.
देश में कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हो गई है. देश में अब 1,45,779 एक्टिव मामले, 1,54,330 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,884 मौतें हुईं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)