ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन राज्यों में एंट्री के लिए नेगेटिव COVID रिपोर्ट अनिवार्य है?

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी वेव ने कहर बरपा रखा है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कई राज्यों ने एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. कुछ राज्यों ने ये अनिवार्यता सिर्फ उन यात्रियों के लिए रखी है, जो किसी खास राज्य से प्रवेश कर रहे हैं.

किन राज्यों ने नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट अनिवार्य किया है? यहां जानिए सब कुछ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. महाराष्ट्र

  • केरल, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात और राजस्थान से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट ले जानी होगी.
  • ये हवा, ट्रेन, रोड और बस से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी है.
  • नेगेटिव RT-PCR टेस्ट यात्रा से 72 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.

2. कर्नाटक

  • महाराष्ट्र और केरल से कर्नाटक में जाने वाले लोगों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखना जरूरी है.
  • हालांकि, इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रेवल खुला है, लेकिन एक रिपोर्ट का कहना है कि बेंगलुरु में एंट्री के लिए सभी यात्रियों के पास नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है.
  • अब सरकार ने साफ कर दिया है कि ये आदेश मान्य नहीं है.
0

3. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर

राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बाहर से आने वाले किसी भी यात्री के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है.

4. उत्तराखंड

  • महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव कोविड रिपोर्ट ले जाना जरूरी है.
  • अगर एंट्री के समय आपके पास रिपोर्ट नहीं होगी, तो राज्य की सीमा, देहरादून एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आपको कोरोना टेस्ट कराना होगा.

5. असम

  • मुंबई और बेंगलुरु से असम के किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्री के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • बाकी जगहों से असम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट्स पर एक स्वैब या एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. दिल्ली

देश की राजधानी में एंट्री के लिए अभी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर किसी को भी रैंडमली टेस्ट किया जा सकता है.

7. मेघालय, मणिपुर, मिजोरम

महाराष्ट्र और कर्नाटक से मेघालय में एंट्री करने वालों के लिए नेगेटिव कोविड रिपोर्ट अनिवार्य है. जबकि मणिपुर और मिजोरम में सभी के लिए नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें