ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में सभी पत्रकारों को फ्री वैक्सीन, संस्थानों में लगेगा टीका

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली सरकार ने भी ऐलान किया है कि सभी पत्रकारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने बताया है कि, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों का बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होगा. साथ ही ये भी बताया गया है कि पत्रकारों को उनके ही संस्थानों में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी डीएम को वैक्सीन सेंटर के निरीक्षण के निर्देश

इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि वो रोजाना 2 से लेकर 3 वैक्सीन सेंटर पर जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लें. साथ ही केजरीवाल ने सभी डीएम से ये भी कहा कि वो रिलीफ कैंपों और ओल्ड एज होम्स का औचक निरीक्षण भी करें.

केजरीवाल ने एक हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, बेड्स को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. अब ऑक्सीजन को लेकर हालात नियंत्रण में आते दिख रहे हैं. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए और अगले तीन महीने के अंदर वैक्सीनेशन पूरा करने की पूरी कोशिश करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×