ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में Omicron के केस 5700 के पार, 24 घंटे में कोरोना के मामले 2.64 लाख

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 5,753 है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के दैनिक मामलों की संख्या ढाई लाख पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2.64 लाख मामले रिपोर्ट किए गए, जो कि पिछले दिन से 6.7% ज्यादा है. इसी के साथ, भारत में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर करीब 13 लाख (12,72,073) हो गई है. भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 5,753 है.

ये दूसरी बार है जब भारत में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख पार कर गई है. पिछले साल, अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 46,406 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 28,867 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 22,155 केस, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मरीज मिले हैं.

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 5,753 है.
0

कोरोना के वैश्विक मामले 31.98 करोड़ से ज्यादा हुए

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31.98 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौतों हुई हैं, जबकि 9.55 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या 319,871,018, 5,520,191 और वैक्सीनेशन की कुल संख्या बढ़कर 9,552,790,916 हो गई है.

CSSE के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 64,044,568 और 846,371 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 36,317,927 मामले हैं जबकि 485,035 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ब्राजील का स्थान हैं, जहां कोरोना के 22,822,177 मामले हैं जबकि 620,830 लोगों की मौत हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा ओमिक्रॉन'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयेसिस ने कहा है कि कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण विभिन्न देशों में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन मृत्युदर स्थिर है. पिछले हफ्ते, दुनिया भर से WHO को कोविड के 1.5 करोड़ से अधिक नए मामलों की सूचना मिली थी, जो कि एक हफ्ते में अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. हालांकि, ये आधिकारिक अनुमान हैं और वास्तविक संख्या वास्तव में इससे कहीं अधिक हो सकती है.

घेब्रेयेसिस ने कहा, "संक्रमण में यह विशाल स्पाइक (तेजी) ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण है, जो तेजी से लगभग सभी देशों में डेल्टा की जगह ले रहा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×