ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19:  यूपी में 82 लोग  कोरोना के शिकार, आज नोएडा दौरे पर योगी

यूपी में सबसे ज्यादा नोएडा के लोग शिकार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि हुई है. सामने आए 19 नए मामलों में से अकेले मेरठ से 12, नोएडा से चार, गाजियाबाद से दो और एक बरेली से सामने आया है. राज्य में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे अधिक है. नोएडा के चार केस सामने आने के बाद राज्य के कुल 82 मामलों में से यहां से सर्वाधिक 31 मामले आए हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा दौरे पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में अधिकारियों के साथ बैठक की और मौजूदा हालात पर चर्चा की.

संयुक्त निदेशक विकासेंदु अग्रवाल ने जारी एक बयान में कहा, “राज्य में अब तक 14 मरीजों को इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, इनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, चार नोएडा और एक लखनऊ से है. 

इससे पहले राज्य में सामने आए कुल 72 मामलों में नोएडा से 31, आगरा से 10, लखनऊ से 8, गाजियाबाद से 7, मेरठ से 5, वाराणसी, बरेली और पीलीभीत में दो-दो और लखीमपुर, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक केस सामने आया था.

कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़े होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो फाइव स्टार होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लखनऊ प्रशासन ने शहर के 4 होटलों का अधिग्रहण किया है, जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोरोनायावरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ा खतरा है, ये डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने अपने स्टाफ के 10 लोगों को क्वॉरेंटीन में भेजा है. 10 लोगों के स्टाफ में छह डॉक्टर और चार नर्स शामिल हैं, जिन्हें क्वॉरटीन में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: लखनऊ के फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वॉरंटीन सेंटर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें