ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:तमिलनाडु में 86 में से 85 मामले जमात से जुड़े,केरल में 4

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों की वजह से देशभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से वृद्धि हुई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दक्षिण भारत की बात करें तो 5 अप्रैल को सबसे ज्यादा नए मरीजों के मामले तमिलनाडु में आए हैं. यहां 86 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 85 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग हैं. वहीं केरल में 8 नए मामलों में 4 जमात से जुड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के नियामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों की वजह से देशभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमिलनाडु में पिछले पांच दिनों में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

केवल रविवार को तमिलनाडु में 86 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि की गई, जिसमें 85 लोग तबलीगी जमात के सदस्य हैं. राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 571 हो गई है.

केरल में 8 मामलों में 4 जमात से जुड़े

केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 8 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से चार वो लोग हैं जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य के 8 मामलों में 5 कोझीकोड से आए हैं, जबकि पथनमथिट्टा, कन्नूर और कासरगोड जिले से एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने का मामला सामने आया हैं.

केरल में में अब तक कुल 314 मामले सामने आए हैं जिनमें से 56 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में कुल 1.58 लाख लोगों पर नजर रखी जा रही है जिनमें से 776 को अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 

आंध्र प्रदेश में 34 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 200 के पार हो गई है. राज्य सरकार ने बताया कि कुरनूल जिले में कोविड-19 के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई ये चार से 27 हो गए. ये सभी संक्रमित तबगीली जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग और उनके संपर्क में आए लोग हैं

गोवा में केवल 7 मरीज

गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और जो 18 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे सभी निगेटिव आए हैं. अधिकारी ने रविवार को बताया कि तटीय राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं और किसी की भी इससे मौत नहीं हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×