ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: मदद के लिए आया BCCI, PM-CARES में 51 करोड़ दान का ऐलान

देश में कोरोनावायरस के 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोवायरस से निपटने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. BCCI ने प्रधानमंत्री के राहत कोष में 51 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. BCCI ये रकम आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए बनाए गए नए राहत कोष PM-CARES में दान देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 28 मार्च को ही इस नए फंड की शुरुआत की थी और देशवासियों से दान देने की अपील की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने एक बयान जारी कर कहा,

“अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और BCCI के अन्य अधिकारियों ने सभी स्टेट एसोसिएशनों के साथ मिलकर शनिवार को PM-CARES फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है, जिससे COVID-19 से लड़ने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने के साथ ही आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी.”

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सौरव गांगुली खुद इससे पहले पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए 50 लाख रुपये के चावल उपलब्ध करवा चुके हैं.

0

इससे पहले शनिवार को भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी राहत के लिए 52 लाख रुपये (31 लाख PM-CARES, 21 लाख यूपी राहत कोष) की मदद का ऐलान किया. इनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 50 लाख रुपये दान दिए थे, जबकि एमएस धोनी ने पुणे में 100 परिवारों के खर्चे के लिए 1 लाख रुपये दान दिए.

देश में अब तक 918 मामले

देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमण के 918 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं. इनमें कई विदेशी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वायरस से 19 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 79 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. देश में अभी भी संक्रमण के 819 एक्टिव केस हैं.

शनिवार को देश में केरल, गुजरात और तेलंगाना में एक-एक शख्स की मौत का मामला सामने आया. वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुई एक संदिग्ध मौत के कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×