ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना के 219 मामले, 108 लोग मरकज में थे शामिल

कोरोना को लेकर पूरे देशभर में लगा है लॉकडाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के केस हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे मरीजों की संख्या 1800 से ज्यादा हो चुकी है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक राजधानी में कुल 219 मामले सामने आए हैं. इनमें 108 लोग वो हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुई जमात में हिस्सा लिया था. केजरीवाल ने कहा कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. यहां इस वायरस से अब तक कुल 4 लोगों की मौत हुई है. इन चार लोगों में से दो लोग वो थे जिन्होंने तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था.

आने वाले दिनों में बढ़ सकते है कोरोना के मामले

मुख्यमंत्री ने कहा निजामुद्दीन मरकज से लाए गए 2046 लोगों में से 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया और 536 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है . सभी 2046 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके कारण आने वाले दिनों में #COVID19 के मामले बढ़ सकते हैं.

ऑटो और रिक्शा चालकों के खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपये

इस बीच लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो चालक के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है . मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, 5 हजार रुपये रिक्शा और ऑटो चालकों के खाते में डाले जाएंगे.

बता दें कि देश इस वक्त कोरोनावायरस जैसी महामारी को झेल रहा है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 1965 केस सामने आ चुके हैं. 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 151 लोग ठीक हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×