ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 बजे,9 मिनटः अक्षय, दीपिका से साइना तक, इन सितारों ने जलाए दीये

पीएम मोदी ने देशवासियों से 9 मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासियों ने 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और टॉर्च से उजाला किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा माहौल में देश में एकता और सकारात्मकता का संदेश देने के लिए लोगों से दीये जलाने की अपील की थी. पीएम की अपील को देश की आम जनता के साथ ही खिलाड़ियों और कई सेलिब्रिटीज ने भी अपनाया और दीये जलाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अप्रैल को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि रविवार 5 अप्रैल को सभी देशवासी रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाएं.

रात 9 बजते ही घरों के बाहर दीये और मोमबत्ती जल गई, जबकि कुछ लोग टॉर्च से भी प्रकाश करने लगे. इस दौरान कई सेलिब्रिटीज ने भी दीये जलाने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.

भारत रत्न लता मंगेश्कर ने भी दीये जलाने की अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और देशवासियों से पीएम मोदी के आव्हान में शामिल होने को कहा.

वहीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, आरपी सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने भी अपनी तरफ से इस प्रयास को समर्थन दिया.

0

देश में 3,577 मामले

अब तक कुल 3,577 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 83 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 274 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 505 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×