ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में भी 18+ को मुफ्त वैक्सीन, अब तक इन राज्यों ने किया ऐलान

यूपी, एमपी, बिहार,असम समेत कई राज्यों ने की मुफ्त में कोरोना टीका लगाने की घोषणा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 5 मई के बाद बंगाल में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, असम और केरल सरकार ने भी ऐलान किया कि वो सभी वयस्कों को वैक्सीन देने का खर्च उठाएंगे. यानी इन राज्यों में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने य साफ कर दिया है कि वो अब सिर्फ 45 साल से ज्यादा उम्र के ही लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देगी. इसके बाद राज्य सरकारें अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 मई से बंगाल में मुफ्त वैक्सीनेशन- ममता बनर्जी

दक्षिण दिनाजपुर की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले वयस्कों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया.

ममता बनर्जी ने कहा कि, “2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके बाद 5 मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का मुफ्त में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.”

ममता बनर्जी का यह बयान उस वक्त आया है जब वैक्सीन की अलग-अलग कीमत को लेकर राज्य सरकारों और विपक्ष ने केंद्र सरकार के रवैये की आलोचना की है.

ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार से ‘वन वैक्सीन वन प्राइस’ की मांग की है. उन्होंने कहा कि 1 वैक्सीन को अलग-अलग दामों पर बेचा जा रहा है. केंद्र सरकार कम दाम पर वैक्सीन खरीदे और राज्यों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़े...ये राज्यों के साथ भेदभाव नहीं तो क्या है?

0

इन राज्यों ने की मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने होंगे और लक्षित आयु वर्ग के लोगों का डाटा बेस तैयार करना होगा.

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि एमपी में 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन निःशुल्क दी जाएगी.

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि, राज्य में 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी और इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने भी राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने का ऐलान किया है.

असम: स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, असम में 18 से 45 वर्ष की आयु के सभी लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा.

केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका निःशुल्क लगाएगी. सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि कोरोना महमारी की वजह से राज्य वित्तीय संकट से जूझ रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को राज्यों को वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×