ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीःशख्स ने मणिपुरी महिला पर पहले थूका और कोरोना कह कर भाग गया

डीसीपी विजयनाथ आर्या ने कहा, एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान की जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस को लेकर लोगों में खौफ फैल गया है और परेशान हो रहे हैं. लेकिन कुछ गलत मानसिकता के लोग भी है जो इंसानियत को कलंकित कर रहे हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली में आया है, जहां एक आदमी ने मणिपुर की एक महिला को 'कोरोना' कह कर पुकारा और उस पर थूक कर फरार हो गया. इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम ने पुलिस से कार्रवई की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के अनुसार, ये घटना 22 मार्च की रात को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में हुई. महिला ने आरोप लगाया कि उसे 'कोरोना' कह कर पुकारा जा रहा था लेकिन जब उसने आपत्ति जताई तो उस आरोपी उसपर थूक कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.

इस घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,

‘मुझे इस घटना के बारे में जानकर हैरानी हो रही है. दिल्ली पुलिस जल्द इस गुनहगार को पकड़े और सख्त कार्रवाई करे. हमें देश को एकजुट रखने की जरूरत है, खासकर इस कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में.’

उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विजयनाथ आर्या ने कहा, उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

घर का सामान खरीदने निकली थी महिला

पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार शाम को हुई, महिला ने पुलिस को बताया कि वह बाजार से ग्रोसरी का सामान खरीद कर वापस विजयनगर स्थित घर जा रही थी. जब वह एक अंधेरे गली से गुजर रही थी तो एक 50 साल के शख्स ने उसपर टिप्पणी की. उसने इस पर आपत्ति जताई तो शख्स ने उस पर थूक दिया और कोरोना चिल्लाकर वहां से मोटरसाइकिल पर भागने में सफल हो गया.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी

महिला की शिकायत पर मुखर्जी नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस अब आरोपी की पहचान के लिए उस इलाके की सीसीटीवी को खंगाल रही है.

हालांकि, कोरोना को लेकर ऐसा पहला मामला नहीं है. रविवार को एयर इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की अपील की थी, जो कोरोना प्रभावित देश से रेस्क्यू कर लौटे हैं. कंपनी ने कहा था उनके कर्मचारियों को उनकी ही सोसाइटी में परेशान किया जा रहा है और घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×