ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:24 घंटे में 92 केस, 4 मौतें, कुल मामलों की संख्या 1071

देश में कोरोनावायरस के हजार से ज्यादा केस

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोनावायरस के कंफर्म केस की संख्या 1071 हो चुकी है. अब तक कुल 29 मौतें हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि तकनीकी तौर पर देखें तो भारत में COVID-19 अभी लोकल ट्रांसमिशन के स्तर पर है.

देश में कोरोनावायरस के हजार से ज्यादा केस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल कितने टेस्ट

अब तक कुल 38,442 टेस्ट किए गए हैं, इसमें से 3,501 टेस्ट 29 मार्च को किए गए थे.

इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30% से कम हैं. पिछले 3 दिनों में 13,034 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं: 
आर. गंगा. केतकर, ICMR
बता दें कि पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है. ऐसी खबरें थीं कि लॉकडाउन को बढ़ाया डा सकता है, जिसे कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने खारिज कर दिया है. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था.  

सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका

वहीं, दुनियाभर में केसों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अभी अमेरिका है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में कोरोनावायरस के 1,40,000 से ज्यादा केस हैं. दूसरी तरह, इटली में भी केसों की संख्या लाख छूने वाली है. इस वायरस से अब तक 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×