ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल आधी रात के बाद से घरेलू उड़ानों पर भी रोक, ट्रेन पहले ही है बंद

दुनियाभर में COVID-19 से अब तक 14,500 से ज्यादा मौतें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जमीन के बाद अब आसमान में भी लॉकडाउन. मंगलवार रात 12 बजे के बाद देश में घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी होगी. एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि विमान कंपनियों को अपने सभी घरेलू उड़ानों को मंगलवार रात 11.59 बजे तक पूरा कर लेना होगा. ऐसा कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए किया जा रहा है. बता दें कि 31 मार्च तक ट्रेनों पर भी रोक है. कई शहरों में टैक्सी, कैब,बसों पर भी रोक है. देश के 80 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन है. मुंबई में लोकल रुक गई है. दिल्ली में मेट्रो नहीं चल रही. कोलकाता मेट्रो भी बंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में अधिकतर राज्य

राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्य 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन में हैं. वहीं, ओडिशा, बिहार औ उत्तर प्रदेश के कई शहरों को बंद कर दिया गया है. हालांकि सभी राज्यों ने साफ किया है कि जरूरी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. पीएम मोदी ने भी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की है.

कोरोनावायरस को रोकने के लिए रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 29 मार्च तक देश में किसी भी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट के लैंड होने पर भी रोक लगा दी गई है.

दुनियाभर में 14,500 से ज्यादा मौतें

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों को ट्रैक कर रही वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, अब तक पूरी दुनिया में 14,500 से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

सबसे ज्यादा मामले चीन में हैं, लेकिन इससे सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में 5,400 से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कंफर्म केसों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×