ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 80 जिलों में 7 दिन में कोई नया मामला नहीं- हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के डबल रेटिंग में कमी आई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों से मेडिकल सामान की मांग बढ़ती जा रही है. हाल ही में कई राज्यों से रैपिड टेस्ट किट के गलत नतीजों की शिकायत की गई थी, जिसके बाद सभी स्थानों पर रैपिड टेस्ट को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया. वहीं, अब देश में किट बनाने की तैयारी हो रही है. देश में कोरोना को लेकर आगे क्या तैयारी करनी है और क्या हो रही है इसी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार (28 अप्रैल) को एक रिव्यू मीटिंग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की गई बैठक में कई संगठनों और पीएसयू डायरेक्टर शामिल हुए थे. बैठक में डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा,

पिछले सात दिनों में 80 जिलों में कहीं कोई नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं, 47 जिलों में 14 दिनों से, 39 जिलों में 21 दिनों से और 17 जिलों में 28 दिनों से कोरोना संक्रमितों का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

‘कोरोना के डबलिंग रेट में कमी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों से देश में दोगुने मामले आने की रफ्तार में कमी आई है. अब 10.9 दिन के हिसाब से संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. जबकि पहले ये रफ्तार करीब 7 से 8 दिन के करीब थी.

रिसर्च के काम में आ रही है तेजी

मंत्री ने बताया कि, मेक इन इंडिया के तहत देश में एंटी बॉडी डिटेक्शन किट, पीसीआर किट और रिसर्च के काम में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 21632 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 29435 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 6868 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×