ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस से बड़ी समस्या बन रहा मजदूरों का पलायन: सुप्रीम कोर्ट

लॉकडाउन के बीच श्रमिकों के पलायन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच बड़े शहरों से कामगारों के पलायन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने केंद्र से इस मामले पर उसके कदमों को लेकर 31 मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घबराहट और डर की वजह से बड़ी संख्या में कामगारों का पलायन कोरोनावायरस से कहीं ज्यादा बड़ी समस्या बन रहा है.

कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर सरकार पहले से ही जो कदम उठा रही है, उन पर वो निर्देश जारी करके कन्फ्यूजन पैदा नहीं करेगा.

बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने श्रमिकों के पलायन के मामले पर 30 मार्च को एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव और रश्मि बंसल की तरफ से दायर जनहित याचिकाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए खाना, पानी और आश्रय की मांग की है, जो पैदल ही अपने गांव लौट रहे हैं.

कोर्ट ने कहा कि वो किसी भी निर्देश को जारी करने से पहले केंद्र की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट का इंतजार करेगा.

केंद्र की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए श्रमिकों के पलायन को रोकने की जरूरत है, केंद्र और संबंधित राज्यों ने इस मामले पर जरूरी कदम उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×