ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 | अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 हजार नए केस

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या साढ़े 7 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं COVID-19 से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है जहां केस दो लाख के पार हो चुके हैं. दिल्ली में भी मामले एक लाख पार कर गए हैं.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1 करोड़ से ज्यादा केस हैं. अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

स्नैपशॉट

भारत में कोरोना वायरस का कहर

साढ़े 7 लाख के करीब पहुंचे देश में केस

20 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

7:27 AM , 10 Jul

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 65 हजार नए केस

AFP न्यूज एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले एक दिन में 65 हजार नए केस रिपोर्ट किए गए. अमेरिका में कंफर्म केस 30 लाख से ऊपर हो गए हैं, वहीं 1.33 लाख लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:51 PM , 09 Jul

बेंगलुरू में बढ़ रहे केस, सीएम ने बुलाई बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में COVID-19 हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है. बेंगलुरू में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

12:48 PM , 09 Jul

भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. उन्होंने कहा,"हमारी चर्चा में, एक्सपर्ट्स ने फिर कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. कुछ स्थानीय इलाके हो सकते हैं जहां ट्रांसमिशन ज्यादा हो, लेकिन कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है."

9:53 AM , 09 Jul

भारत में पिछले एक दिन में करीब 25 हजार केस, 487 की मौत

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 24,879 केस सामने आए हैं. इसमें 487 लोगों की मौत शामिल है. देश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 7.67 लाख हो गई है. इसमें से 2.69 एक्टिव केस हैं और 4.76 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में COVID-19 से 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Jul 2020, 7:40 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×