ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना सर्ज के बीच इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या खोज रहे लोग?

‘RT-PCR’ नई दिल्ली के बाद मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में ज्यादा सर्च किया गया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोविड मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गूगल का डेटा बताता है कि ‘RT-PCR’, 'ऑक्सीजन सिलिंडर', 'रेमडेसिविर' और 'अस्पताल बेड' के लिए सर्च में मार्च से तेजी आई है. 17 अप्रैल को इन सबके लिए सर्च सबसे ज्यादा किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के मुताबिक, 17 अप्रैल को ‘RT-PCR’ टर्म ने अधिकतम वैल्यू 100 छू लिया था, जिसका मतलब होता है कि ट्रेंड अपनी पीक पर है और कोई दूसरी टर्म इतनी पॉपुलर नहीं है.

ट्रेंड्स में देखा गया कि ‘RT-PCR’ नई दिल्ली के बाद मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में ज्यादा सर्च किया गया.

इस बीच 'corona test near me' और 'COVID in Ahmedabad' जैसी टर्म का सर्च 22 मार्च से 5000 फीसदी बढ़ चुका है.
0

अस्पतालों में बेड की जरूरत बढ़ने के बीच 'COVID hospitals near me' को लाखों लोगों ने सर्च किया. इसे सबसे ज्यादा कर्नाटक में सर्च किया गया. वहीं, रेमडेसिविर को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात में सर्च किया गया.

'COVID vaccination centres near me' के सर्च में 7 से 13 मार्च के बीच बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-संबंधी सवाल बढ़े

वैल्यू 100 का मतलब होता है कि ये एक टर्म अपनी पीक पॉपुलैरिटी पर है और काफी सर्च की जा रही है. वहीं, वैल्यू 50 का मतलब होता है कि टर्म आधी पॉपुलर है.

ऑक्सीजन बेड, रेमडेसिविर और बाकी सुविधाओं में कमी के बीच भारतीयों ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मदद मांगी.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 से 18 अप्रैल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक घंटे में औसत 1207 पोस्ट देखे गए.

'oxygen' टर्म को एक दिन में औसत 3700 बार लिखा गया. 17 से 18 अप्रैल के बीच इसे एक दिन में औसत 6,750 पोस्ट्स में देखा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×