ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन के बीच गैप बढ़ाने से संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है:डॉ फाउची

मई में  केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन के लिए इंटरवल को 8-12 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में संक्रामक बीमारियों के सबसे एक्सपर्ट और व्हाइट हाउस के मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बीच के समय को बढ़ाने से वायरस के वेरियंस से संक्रमण होने की आशंका बढ़ सकती है. NDTV से बातचीत में डॉ फाउची ने ये भी कहा कि जिस देश में ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं दिया जा सका हो वहां पर डेल्टा वेरियंट की वजह से चिंता तो बनी ही होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में जल्द से जल्द ज्यादा वैक्सीनेशन करने की बात कर चुके हैं डॉ फाउची

अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के अहम सदस्य डॉ एंथनी फाउची ने पिछले महीने मई में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि भारत की कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी वैक्सीन लगवाई जा सके. उस वक्त दो वैक्सीन के बीच के गैप को बढाने के सवाल पर फाउची ने कहा कि जब वैक्सीन की कमी है तो ज्यादा लोगों को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज मिले इसके लिए पहली और दूसरी डोज के बीच की अवधि को बढ़ाना सही अप्रोच है. हालांकि, अब उन्होंने अप्रोच पर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन ये जरूर कहा है कि इससे संक्रमण की आशंका बनी रहती है.

वैक्सीन के डोज के बीच गैप बढ़ाया गया है

बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन के लिए इंटरवल को 8-12 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है. कई लोगों का कहना है कि ऐसा देश में वैक्सीन की कमी के चलते किया गया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार कोरोना वैक्सीन के दो डोज (0.5ml दोनों) के बीच 8 से 12 हफ्तों का गैप होना चाहिए.वर्तमान में EU में एस्ट्रेजनेका वैक्सीन के 2 डोज़ के बीच 12 हफ्तों, स्पेन में 16 हफ्तों तथा UK में 8 हफ्तों का गैप दिया जा रहा है.भारत का कोविशिल्ड वैक्सीन एस्ट्रेजनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा ही विकसित किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×