ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: अब ऑनलाइन होगी स्कूलों की पढ़ाई, हरियाणा सरकार का फरमान

हरियाणा सरकार ने बनाए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस लॉकडाउन के की वजह से स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में हो रही दिक्कत का समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में अब स्कूल खुलने तक टीचर अपने स्टूडेंट्स को घर पर रहकर ही पैरेंट्स की मदद से फोन और व्हाट्सऐप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा प्लान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 1 से लेकर 12 वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को सामान्य हालात होने तक ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. स्कूल खुलने तक छात्रों को घर पर ही रहकर अपने पैरेंट्स की मदद से मोबाइल फोन और व्हाट्सऐप के जरिए शिक्षकों की मदद से पढ़ाई करनी होगी.

सरकार ने बनाए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं और इस बारे में सभी को पहले ही सूचित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि विभाग ने ई-लर्निंग में मदद करने के लिए वेबसाइट www.haryanaedusat.com बनाई है. उन्होंने बताया कि ऑडियो/वीडियो सामग्री भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है ताकि छात्र को उसका इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए एक सामान्य टाइम टेबल बनाया गया है जो इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×